बिहार जनता खान मजदूर संघ के केंद्रीय संगठन सचिव ने झारखंड डीजीपी को पत्र लिखकर कहा कि सूत्रों से लगातार जानकारी मिली है कि कतरास क्षेत्र अंतर्गत छाताबाद में धडल्ले से अवैध लोहा का कारोबार चल रहा है। अवैध कारोबारी ने छाताबाद के खुशबू मोहल्ला में अपना अवैध गोदाम खोल रखा है जहां से अवैध लोहा कारोबार का संचालन किया जाता है। बताया जाता है कि इस अवैध लोहा कारोबार का संचालन अतुल नामक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है। अतुल ने क्षेत्र में 1 दर्जन लोगों को इस अवैध धंधे में उतार रखा है जो रेलवे, बीसीसीएल और अन्य बन्द फैक्ट्रियों से लोहा कटिंग कर अतुल के गोदाम में कम दामों में बेच देता है। की सीआईएसएफ की लापरवाही से क्षेत्र से हर रोज लाखों रुपया का लोहा चोरी हो रहा है

लेकिन अवैध लोहा कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो यह अवैध कारोबार जोरो शोरों से फल फूल रहा है। अतुल कतरास में बड़ा कारोबारी बनने की ओर अग्रसर है। अवैध कारोबारी अतुल को न तो सीआईएसएफ का खौफ है और न ही पुलिस प्रशासन का। ओर लोहा तस्कर कतरास के थाना प्रभारी महोदय का भी छवि धूमिल कर रहे है इसलिए आप अपने स्तर से संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का कृपा करेंगे ।