भाजपा ने ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ पर संगोष्ठी का आयोजन | 

भाजपा ने ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ पर संगोष्ठी का आयोजन | 

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भाजपा जिला ईकाई पाकुड़ के द्वारा आयोजित की गई। हिरणपुर के मुर्गाडांगा में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे ने की।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए गए।मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि कांग्रेस ने न केवल डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया, बल्कि उनके द्वारा निर्मित संविधान का दुरूपयोग भी किया। उन्होंने बताया कि 1952 के चुनाव में कांग्रेस ने डॉ.अंबेडकर को हराने का प्रयास किया। इसके विपरीत भाजपा ने अंबेडकर के सम्मान में उनके स्मारक का निर्माण करवाया और तीर्थस्थल का दर्जा दिलाया। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए कांग्रेस ने बाबासाहेब को विदेश मामलों की प्रमुख समितियां से बाहर कर अपनी दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दिया, भारत के विभाजन के बाद बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के दलित शरणार्थियों के पुनर्वास की अपीलों को कांग्रेस ने नजरअंदाज कर दिया। भाजपा सरकार ने 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम के द्वारा दलित शरणार्थियों को उनका हक दिया।

जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त होने,आपातकाल के दौरान अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध लगाने, लाखों देशभक्तों को जेल में डालने, कांग्रेस द्वारा संविधान में 75 बार संशोधन करने का आरोप लगाया गया। कांग्रेस ने कभी भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर संसद के सेंट्रल हॉल में लगाने की अनुमति नहीं दी। कांग्रेस ने यूपीए सरकार के दौरान एनसीईआरटी की एक किताब में डॉक्टर अंबेडकर पर अपमानजनक कार्टून छापा गया जिसमें बाबासाहेब की विरासत और योगदान का मजाक बनाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सुकुमार मंडल ने किया। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक विजय भगत, लक्ष्मी तुरी, संजय मंडल, पंचायत समिति सदस्य सावित्री देवी, रामजी साह,किरण मंडल, अमर साहा, मिथुन मंडल, बाबूलाल सोरेन,निमाई साहा, दिनेश तुरी, बबलू हेंब्रम, राजेश राय, सुशील सोरेन,विशाल मंडल,सुधीर मंडल, बिरजू तुरी सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *