बालाघाट__कुत्तों को दौड़ाकर किया जंगली सूअर का शिकार, पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

वन परिक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य के ग्राम डोंगरबोड़ी में जंगल से खेत में भटककर आए एक जंगली सूअर काे कुत्तों से दौड़ाकर शिकार करने के बाद मांस खाने वाले पांच आरोपी को रविवार को वन अमले ने गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से दो टंगिया,दो किलोग्राम पका मांस जब्त किया गया।जबकि एक आरोपी कालू उर्फ धनेश तरवरे ग्राम टेकाड़ी समनापुर निवासी फरार है।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार लेखराम पिता तुलसीराम बघेले ग्राम आमगांव निवासी, संगीत पिता ज्ञानीराम मसकरे ग्राम समनापुर निवासी, कन्हैया पिता रामसिंह गोंड ग्राम डोंगरबोड़ी, सदम पिता सूरप सिंह गोंड़ ग्राम डोंगरबोड़ी, किसन पिता सोहन पंद्रे ग्राम डोंगरबोड़ी निवासी और कालू उर्फ धनेश तरवरे ने मिलकर शुक्रवार को शाम सात बजे ग्राम डोंगरबोड़ी निवासी किसान पिता सोहन पंद्रे के खेत में आ गया था।कुत्ताें की मदद से जंगली सूअर को दौड़ाया गया और शिकार करने के बाद से दो टंगिया से मांस काटकर बंटवारा किया गया। वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया है।वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवमपुरी गोस्वामी ने बताया कि ग्राम डोंगरबोड़ी में जंगली सूअर का शिकार करने की जानकारी मुखबिर के माध्यम से मिली थी।शिकार करने में छह आरोपी शामिल थे।इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *