आज हिंदू जागरण मंच ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमे आयोजन समिति ने, गुना नगर पालिका को दोषी ठहराया हैं, और मांग की है की उन पर ठोस दंडात्मक कार्यवाही हो। गुना कलेक्टर फ्रैंक नावेल द्वारा गुना में अचानक धारा 144 लागू करना आश्चर्य का विषय है, किंतु इससे हमें कोई समस्या नहीं है। हम कानून का सम्मान करते हैं किंतु कानून सभी के लिए बराबर होना चाहिए , सभी लोग कानून का पालन करें इसकी कुछ जवाबदेही प्रशासन की भी होती है। जब आंदोलन, ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि पर रोक है, तो खेल टूर्नामेंट के आयोजन पर भी धारा 144 लागू होना चाहिए, क्योंकि टूर्नामेंट में दर्शकों की भीड़ का एकत्रित होना भी धारा 144 का उल्लंघन है। लेकिन एक सबाल यह उठता नजर आता है की इस धारा को आखिर लगाई ही क्यों गई है जबकी इस समय ना तो कोई उपद्रब हुआ और ना ही कोई चुनाव है फिर आखिर इस धारा को लगाकर प्रशासन किसको बचाना चाह रहा है।
Posted inMadhya Pradesh