सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। भारत स्काउट और गाइड, राज्य प्रशिक्षण केंद्र सह जिला मुख्यालय हजारीबाग में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने वाले बहादुर और कुशल नेतृत्व के पुरोधा साथ ही आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जयंती एक साधे समारोह के रूप में मनाई गईl इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गईl सुभाष चंद्र बोस एक सच्चे देशभक्त और भारत के प्रेरक स्वतंत्रता सेनानी थेl साहस, बलिदान और दृढ़ संकल्प से भरा उनका जीवन आज के नव युवकों को एक आदर्श नागरिक बनने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सही दिशा में परिश्रम करने को प्रेरित

करता हैl नेताजी की जयंती प्रतिवर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है l नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम में काफी सक्रिय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य साथ ही दिल्ली चलो जैसे आंदोलन और भारतीय राष्ट्रीय सेवा का गठन किया l इनका प्रमुख नारा था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जो भारतीय जनता को काफी प्रेरित करता हैl उनकी प्रेरणा, नेतृत्व, साहस और देशभक्ति तथा बलिदान को भारत के इतिहास में सदा याद किया जाएगाl 23 जनवरी हमें उनके विचारों और उनके संघर्षों को याद दिलाता है l इस अवसर पर प्रशिक्षण आयुक्त, विपिन कुमार, जिला सचिव, मधुसूदन कुमार सिंह के अतिरिक्त जिला संस्था हजारीबाग के सदस्य गण तथा सीनियर स्काउट-गाइड ने भाग लिया और इस आयोजित कार्यक्रम को सफल बनायाl