चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की नई कमेटी गठित। पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स का विवाद ने एक नया रूप ले लिया है जी हां धनबाद पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय नारायण लाल जिन्हें वोटिंग प्रक्रिया के द्वारा चुनाव में चुना गया था ,उन पर व्यवसायियों ने अविश्वास जताया है उनके कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है और आज निर्विरोध रूप से सोहराब खान को अपना अध्यक्ष मान लिया है। लेकिन यह अभी एक ही पहलू है दूसरा पहलू अभी बाकी है क्योंकि अजय नारायण लाल न सिर्फ पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं बल्कि जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव भी हैं। फिलहाल पवन सोनी महासचिव और कुणाल कुमार कोषाध्यक्ष भी आज चुन लिया गया है पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स का विवाद कोई नया नहीं है ऐसे में आगे देखना होगा क्या होगा। सोहराब खान के जताया अपने दुकानदार बंधुओं का आभार जताते हुए कहा सब का सम्मान और समस्या की समाधान हमारा नारा नहीं संकल्प है! गुरुवार सुबह 11: 00 बजे से स्थान*अग्रसेन भवन*,टेंपल रोड,पुराना बाज़ार में चैंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा में बड़ी

संख्या में दुकानदारों ने शिरकत की! चैंबर के संस्थापक बुजुर्ग एवं कई पूर्व अध्यक्ष भी हुए शामिल पुराना बाज़ार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष भिखू राम अग्रवाल,जिला चैंबर केपूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नारनौली,पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान,पूर्व कोषाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता,पूर्व कोषाध्यक्ष श्यामा कांत गुप्ता,पूर्व कोषाध्यक्ष विजय सैनी आदि मौजूद थे! जिला के विभिन्न चैंबर से कतरास चैंबर से विजय तुलसियान,मनोज गुप्ता, नावगढ़ चैंबर से संजय दुबे,विजय रवानी,गोविंदपुर चैंबर से राजेश दुदानी,झरिया चैंबर से उपेंद्र गुप्ता,बैंक मोड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सिरोलिया,बस्तकोला चैंबर से विकास अग्रवाल,बरवाअड्डा चैंबर से पप्पू सिंह आदि ने पहुंच कर चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना का समर्थन किया! इसके पूर्व,चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के सदस्यों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती उनके फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर आम सभा में मनाई! प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।