सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा में विधायक श्री शत्रुघ्न महतो ने स्वास्थ मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया बाघमारा विधानसभा क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा में एक भव्य स्वास्थ मेला आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में बाघमारा के BDO, CO, प्रमुख, उपप्रमुख और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक जी ने दीप प्रज्वलित करके की और सभी स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन के बाद, विधायक श्री शत्रुघ्न महतो ने स्वास्थ मेला में लगे विभिन्न चिकित्सा स्टालों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद चिकित्सकों तथा नर्सों से मिलकर

स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी चिकित्सकों को बाघमारा में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सकुशल कार्य करने के साथ-साथ क्षेत्र की प्रगति में योगदान देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारीगण, प्रमुख, उपप्रमुख, मंडल अध्यक्ष और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।