धनबाद: जहां साइबर अपराधी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, वहीं धनबाद साइबर पुलिस को भी उनकी गिरफ्तारी में सफलता मिल रही है। जनवरी माह में अब तक साइबर थाने की पुलिस ने 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में साइबर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने एक फ्लैट में किराए पर रहकर साइबर ठगी का धंधा चला रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक स्थित नंदलोक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 से पकड़ा गया। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ तेलंगाना और राजस्थान में साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं। इन अपराधियों ने दो अलग-अलग

मामलों में क्रमशः 75 हजार और 9 हजार रुपये की ठगी की थी। ठगी का तरीका यह गिरोह बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देता था और प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन चार्ज और अन्य प्रकार के चार्ज बताकर ठगी करता था। डीएसपी संजीव कुमार ने सतर्क रहने की अपील आम जनता से की है कि वे सतर्क रहें और यदि किसी प्रकार का फोन कॉल आता है, तो झांसे में न आएं। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि हो, तो तुरंत साइबर थाना को सूचित करें।