नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गोमो के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर स्थित उनके स्मारक पर एक भव्य पुष्प अर्पित के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों और स्कूलों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हरिशंकर शंकर प्रसाद, सुभम कुमार पटेल, सत्य नारायण झा, संतोष कुमार झा, राहुल कुमार झा, एस. सी. पाण्डेय, श्री राजू कुमार, श्री बी. सी. मण्डल, देवव्रत सरकार, अजय कुमार, संतोष कुमार,

जगदीश चौधरी और द चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही ज्योति पब्लिक स्कूल और जीएम पब्लिक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई । वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके आदर्शों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नेताजी ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” जैसे ओजस्वी नारे से पूरे देश में क्रांति की चिंगारी भड़काई। इस अवसर पर बच्चों और युवाओं को नेताजी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने और देश सेवा के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया गया।