गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान की पहल पर रोह प्रखंड के फूलडीह ग्राम में पावर हाउस बनाने का निर्णय लिया गया है । जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है । गोविंदपुर के विधायक मो कामरान ने कहा कि गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर करने को लेकर रोह प्रखंड के फुलडीह ग्राम में पावर हाउस लगाने का निर्णय लिया गया है । बुधवार को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विधायक मो कामरान ने कहा कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार के सार्थक प्रयास से ही यह सफल हो सका है । विधायक ने बताया कि इस संबंध में टेंडर की प्रक्रिया भी की जा रही है । क्षेत्र वासियों को अब लो वोल्टेज और बिजली की

समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा । विधायक की इस पहल पर क्षेत्रवासियों में भी खुशी की उम्मीद जगी है । गौरतलब है कि गोविंदपुर विधायक मो कामरान के द्वारा पिछले 10 दिनों पूर्व ही एक प्रेस वार्ता कर पुलिया और सड़क का निर्माण से संबंधित जानकारी मीडिया को दी गई थी । विधायक के इस सार्थक पहल के कई मायने लगाए जा रहे हैं। विधायक ने रोह प्रखंड को रजौली अनुमंडल से हटाकर नवादा अनुमंडल में शामिल करने की दिशा में भी पहल शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि इसे मूर्त रूप कब तक मिल पाता है।