
आज भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरुआत रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 76,414.52 पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में 0.18% गिरकर 76,260 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी भी 0.12% गिरकर 23,128 पर था। निफ्टी पैक में विप्रो, इन्फोसिस और टीसीएस जैसी कंपनियों में तेजी देखी गई, जबकि बीईएल, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक में गिरावट आई। सेक्टोरल स्तर पर आईटी और टेलीकॉम शेयरों में 2.36% की बढ़त हुई, जबकि FMCG और बैंक शेयरों में गिरावट नजर आई।