
24th झारखंड राज्य सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप राजस्थान भवन इट्स सिम्बु जमशेदपुर 18/01/2025 19 /01/2025 जनवरी खेला गया जिसमें अनिकेत कुमार चौहान अंडर 54 सीनियर में गोल्ड जीते है जिनका 40वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप हैदराबाद तेलंगाना 27/1/2025 se 30/01/2025 होने वाली में भागीदारी करेंगे विवेक कुमार अंबेडकर अंडर 37 किग्रा कैडेट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया जितेश कुमार सीनियर 87 किलो से अधिक में कश्य पदक प्राप्त किया जिनकी प्रशिक्षक राहुल कुमार चौहान बच्चों को खूब सारी बधाई दी प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।