
केरेडारी प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी प्रमुख सुनीता देवी चिकित्सा प्रभारी डॉ.नफीस अंजुम उप प्रमुख अमेरिका महतो ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में सभी चिकित्सक रह कर लोगो को अच्छे से स्वास्थ्य जांच करे। ताकि लोगों को स्वास्थ्य की समस्या नहीं रहे। उद्घाटन के बाद विधायक ने एन सी डी, किशोरी स्वास्थ्य, मलेरिया, टीबी ,शुगर,बीपी ,दवा वितरण, योग, नशा मुक्त,समेत अन्य शिविरों लगे स्टॉल में बारी बारी से घूम घूमकर निरीक्षण किए।मौके पर डॉक्टर अंशु कुमार, सोमिया लकड़ा, डॉक्टर विनय कुमार, शेवेन्द्र कुमार, एस टी टी सजन कुमार, कर्मचारी साव, पंकज साहा, विद्यासागर कुमार, मनोहर राम, बीटीटी सुरेश साव, बालेश्वर कुमार, सहिया साथी किरण कुमारी, पूनम कुमारी, पिंकी देवी, सुनीता देवी, कविता कुमारी, देवन्ती देवी उपस्थित थे।