
पुणे के विमाननगर इलाके में स्थित शुभा अपार्टमेंट में एक हैरान करने वाली घटना घटी। यहां एक कार पहली मंजिल से गिर गई, जब ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया। इससे गाड़ी का नियंत्रण खो गया और वह दीवार तोड़ते हुए नीचे गिर गई। हादसे में कार को गंभीर नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है, ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके।