पाकुड़ ज़िले के महेशपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कैराछत्तर में स्वास्थ्य विभाग महेशपुर व पीरामल फाउंडेशन के सौजन्य से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन हेतु लोगों में जागरूकता के लिए वार्डन मैडम की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाला गया।

रैली के माध्यम से 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए खिलाई जाने वाले दवा सेवन के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जिससे भविष्य में वह फाइलेरिया से ग्रसित ना हो। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वार्डन श्रीमती सुसन्ना हांसदा व शिक्षिकाओं के साथ MTS आलमगीर, पीरामल फाउंडेशन के PO-CD फेलो गौरव नंदी, MPW व ANM उपस्थित रहे।