गणतंत्र दिवस के परेड का पूर्वाभ्यास मंगलवार को पुलिस लाईन मैदान में शुरू हुआ। परेड कमांडर खुशीलाल महतो के नेतृत्व में 10 टोलियां बनाई गई हैं। संबंधित टोलियों में जिला पुलिस जवान, गृह रक्षक, विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने परेड का रिहर्सल किया। बताया कि उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर पूर्वाभ्यास 24 जनवरी तक जारी रहेगा।

24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। डीसी एवं एसपी संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे। 26 जनवरी को रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा।