आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नेट के अधीन जामुड़िया थाना के द्वारा अभियान चलाकर इलाके से चोरी या गुम हुए 82 मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइल फोनो को जामुड़िया थाना के सहयोग से फिरे-पावा मुहीम के तहत सोमवार को जामुड़िया थाना सभागार में खोये हुए 82 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपा गया। इस मौके पर अपने-अपने मोबाइल प्राप्त करने वाले सभी लोगों में एक खुशी का माहौल बना हुआ देखा गया। इस कार्यक्रम में डीसी सेन्ट्रल ध्रुरबो दास,सीआई सुशांतो चटर्जी जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर,केंदा फाड़ी प्रभारी लक्खीनरायन दे, चुरूलिया फाड़ी प्रभारी सुशोभन बैनर्जी, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेहराज अंसारी के अलावे जामुड़िया थाना पुलिस के सभी अधिकारी उपस्थित थे । के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने बताया कि आज 80 ऐसे मोबाइल उनके असली मालिकों को वापस कर दिए गए जिनमें मोबाइल या तो खो गए थे या चोरी

हो गए थे उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि आज इतने सारे मोबाइल उनके असली मालिकों को वापस से किए गए उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भी तकरीबन 100 के आसपास मोबाइल उनके असली मालिकों को जमुड़िया थाने की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में वापस किए गए थे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध है किया कि आज के जमाने में मोबाइल सिर्फ संचार का एक मध्यम मात्रा नहीं है यहां पर कई व्यक्तिगत जानकारी और बैंक अकाउंट से जुड़े तथ्य भी रहते हैं ऐसे में लोगों को अपने मोबाइल को और सुरक्षित तरीके से रखने की आवश्यकता है जिससे मोबाइल अपराधियों के हाथ ना लगे