डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ ली. लेकिन इससे पहले उनकी पत्नी के साथ उनके ‘एयर किस’ का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, ट्रंप शपथ लेने के लिए जब संसद के भीतर घुसे तो वहां मौजूद सभी नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसी दौरान ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया से एक प्यारी मुलाकात की और उन्हें गले लगाते हुए किस किया. लेकिन किस का ये अंदाज ऐसा था

जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, जब ट्रंप ने अपनी पत्नी को किस करने की कोशिश की तब मेलानिया की बड़ी हैट ने उसमें थोड़ी अड़चन पैदा की .जिससे ट्रंप किस को पूरी तरह से मिस कर गए. एक दर्शक ने इसके बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर मजाक करते हुए लिखा: “मैं अब समझ गया हूं कि मेलानिया ने ये बड़ी वाली हैट क्यों पहनी थी – इसने ट्रंप को उनका किस करने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम बना दिया…. चतुर महिला…”. एक और दर्शक ने कहा: “ट्रंप मेलानिया को किस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी हैट का किनारा बीच में आ गया. ये अजीब था.”