खबर कैमूर से है जहां आज रविवार को भभुआ शहर के एमएसआईटी स्कूल परिसर में बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एक सभा का आयोजन किया, जहां उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा उपस्थित रहे,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाठक मौजूद रहे वही इस विशाल सभा आयोजन में जिले भर से स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी पहुंचे हुए थे, जहां उन लोगों का कहना था कि सुबह 6:00 से लेकर शाम तक हम लोग साफ सफाई कूड़ा कचरा उठाते रहते हैं,लेकिन हम लोगों का जो उचित मजदूरी है सरकार द्वारा हमें नहीं दी जा रही है, लोगों का कहना था कि इस संबंध में कई बार विभाग को और यहां के मंत्रियों को भी सूचना दिया गया लेकिन अब तक हम लोग के बारे में कोई सुनवाई नहीं किया गया

वहीं प्रखंड अध्यक्ष भगवान कुमार राय ने कहा की अपनी मांगों को लेकर बीडीओ से कहां गया तो उनके द्वारा हटाने की धमकी दी गई लेकिन हम डरने वाले नहीं है, अगर मार्च तक हम लोगों का मांग पूरा नहीं किया गया तो होली के समय स्वच्छता का काम नहीं होगा,इस बार कुर्ता फाड़ होली खेला जाएगा,क्योंकि स्वच्छता पर्यवेक्षक का 5000 से 7500 तक एवं स्वच्छता कर्मी को 1500 से 3000 मासिक मानदेय मिलता है,जो बिहार के मजदूरी दर से भी काफी कम मानदेय दिया जा रहा है वर्तमान में भीषड़ महंगाई को देखते हुए हम सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी के घर का भरण पोषण बहुत कठिनाई से किसी तरह करना पड़ता है,इसलिए इस बार अपनी मांगों को लेकर प्रखंड स्तर से लेकर अगर राजधानी भी जाना पड़ेगा तो जाएंगे लेकिन अपने हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे, नहीं तो हमलोगों की मांगों को पूरा किया जाए जिसमें स्वच्छता पर्यवेक्षण का मानदेय 25000 किया जाए एवं स्वच्छता कर्मियों का 15000 वेतन किया जाए, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हमलोग परिवार और बच्चों के साथ सड़क पर भीख मांगने के लिए निकल जाएंगे। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी रामगढ़ के प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह रामपुर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष गीता पटेल एवं कई स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे।