
साहेबगंज ज़िले के बड़हरवा के पतना प्रखंड में अवस्थित बड़तल्ला में दो दिवसीय विराट ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू हो रहा है। इस आयोजन के सचिव मनोहर पंडित ने बताया कि दिनांक 20 फरवरी से 21 फरवरी तक होने वाले इस विराट ज्ञान महायज्ञ में महर्षि मेही ब्रह्म विद्यापीठ, हरिद्वार से परम पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महराज का आगमन हो रहा है जिनके आशीर्वचन से समस्त क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।