पाकुड़ सोनाजोरी सदर अस्पताल मे इलाजरत कलिकापुर के 55 वर्षीय बुजूर्ग महिला का ऑपरेशन होना है, नगमा बीबी क़ो ओ पॉजिटिव रक्त की आवशयकता पड़ी एवं हिरणपुर के 22 वर्षीय जयंती देवी जो गर्भवती पीड़ित है उन्हें बी पॉजिटिव कमी के कारण इलाज नहीं पा रहा था जिसके कारण काफ़ी दिक्कत हो रही थी । डॉक्टर ने रक्त चढ़ाने क़ो कहा । मरीजों

के परिजनों ने संस्था मे मदद की गुहार लगाई तभी इंसानियत फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य चांचकी के मुकलेसुर शेख और अंजना के बासिरुल शेख रक्तदान रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया । परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया ।