अमेरिका के लास एंजेलिस शहर में लगी आग 11 वें दिन भी बेकाबू है। कई इलाके अभी भी जल रहे हैं और उनके नजदीक रहने वालों को घर छोड़ने के लिए कहा गया है। इस बीच आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है जबकि दर्जनों लोग झुलसे हुए हैं। अभी तक 12,300 से ज्यादा भवन जलकर राख में तब्दील हो गए हैं, 150 अरब डॉलर से ज्यादा के नुकसान का अंदेशा है। लास एंजेलिस के पैलिसेड्स इलाके में आग से सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है। जंगल के किनारे के इस इलाके में सात जनवरी को आग लगी थी जो अभी तक

बुझाई नहीं जा सकी है। इस इलाके का 23,713 एकड़ (96 वर्ग किलोमीटर) भूभाग आग की चपेट में आया है। अब जबकि हवा की गति कम हो रही है तब माना जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक आग को काफी हद तक काबू कर लिया जाएगा। जबकि ईटन इलाके का 14,117 एकड़ (57 वर्ग किलोमीटर) इलाका आग की चपेट में है। प्रभावित इलाके के आधे से ज्यादा भूभाग पर आग बुझ चुकी है।