फिल्म अभिनेत्री और भाजपा की मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency Movie) शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और अन्य सिख संगठनों के विरोध के कारण पंजाब के सिनेमाघरों में नहीं लगी। हालांकि प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में फिल्म के शो पचास प्रतिशत तक दर्शकों से भरे रहे। सिनेमाघरों के बाहर इकठ्ठे हो गए SGPC के सदस्य प्रदेशभर में शुक्रवार सुबह ही एसजीपीसी सदस्य और सिख संगठन सिनेमाघरों के बाहर इकट्ठा हो गए तथा कंगना की

फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमाघर मालिकों ने भी फिल्म नहीं दिखाई। हालांकि कई दर्शकों ने फिल्म देखने के लिए एडवांस बुकिंग भी करवाई हुई थी। अमृतसर में ट्रिलियन माल के बाहर फिल्म ‘इमरजेंसी’ का विरोध कर रहे शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे तक लगाए। प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमाघरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस भी तैनात रही।