वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार रानीगंज थाने के पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी को स्थायी और सुव्यवस्थित भवन मिल गया। लंबे समय से यह फाड़ी किराए के मकान में तंग और असुविधाजनक स्थिति में चल रही थी। 2020 में इसे स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई थी, जिसके तहत अस्थायी पुलिस फाड़ी के ठीक सामने एक नए और विशाल भवन का निर्माण किया गया। बुधवार को इस भवन का उद्घाटन आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर आईपीएस सुनील कुमार चौधरी ने शिलापट्ट का अनावरण और फीता काटकर किया। इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास, एसीपी सेंट्रल-1 विश्वजीत हलदार, एसीपी सेंट्रल-2 विमान मृधा, एसीपी हीरापुर ईप्सिता दत्ता, एसीपी एपी अचिंत्य डे, रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर बिकाश दत्ता सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों और आस-पास के थानों के ओसी-आईसी मौजूद थे।

इनमें अंडाल थाने के ओसी मेघनाथ मंडल, बाराबनी थाने के ओसी दिव्येंदु मुखर्जी, जामुड़िया थाने के ओसी सौमेंद्रनाथ ठाकुर और आसनसोल नॉर्थ के ओसी अमित हलदार शामिल थे। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि नए भवन के जरिए इलाके में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले किराए के मकान में यह पुलिस फाड़ी अव्यवस्थित स्थिति में थी, लेकिन अब एक स्थायी और व्यवस्थित भवन मिलने से पुलिस का कामकाज और प्रभावी हो सकेगा। पंजाबी मोड़ जैसे व्यस्त क्षेत्र में पुलिस के लिए यह एक आवश्यक और बड़ा कदम है। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी नये पुलिस फाड़ी को लेकर संतोष और सुरक्षा की भावना व्यक्त की।