लोयाबाद।फोटो।बाँसजोड़ा में जेएलकेएम के बैनर तले यहाँ आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको में नियोजन को लेकर भूख हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया। पार्टी, आंदोलन से अपना हाथ खींचते हुए, पार्टी के केंद्रीय महा सचिव फरजान खान द्वारा भूखहड़ताल आंदोलन में आपराधिक तत्वों के सक्रिय पाए जाने बाद कार्रवाई करते हुए आंदोलन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की घोषणा कर दी।नेता फरजान ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आपराधिक तत्वों के सक्रिय होने से ये न केवल पार्टी के उद्देश्यों को कमजोर करता है बल्कि पार्टी के छवि और सिध्दांतों को भी ठेस पहुचाता है।अब पार्टी दोषियों पर कार्रवाई भी करेगा।नेता फरजान ने सभी जिलाध्यक्ष व सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए,आदेश को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। पार्टी द्वारा इस आंदोलन से किनारा करने से धरना भूखहड़ताल आंदोलन देने वाले लोगो की मंशा पर पानी फिर गया। पुलिस हरकत में आई पार्टी के इस आदेश के बाद लोयाबाद पुलिस भी हरकत में आई,थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार सदल बल धरना स्थल पहुच गए। और आंदोलन को गैर कानूनी बताते हुए कहा कि अपने पार्टी के अनुसार आप लोग यह भूखहड़ताल आंदोलन आगे नही बढ़ा सकते हैं। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में बाँसजोड़ा पीओ नीलेश जोशी ने आश्वासन देते हुए अनशन

तोड़वाया,कहा आपकी मांगो को वरीय अधिकारियों तक पहुँचा दिया गया है।जल्द ही आपके मांगो पर विचार किया जायेगा। बताया जाता है कि बाँसजोड़ा के आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको में कार्यरत करीब 50 ग्रामीण रैयत मजदूर एसएसपी धनबाद को पत्र देकर इस भूखहड़ताल को फर्जी बताते हुए कहा था कि इस मे कुख्यात अपराधी मुकेश सिंह शामिल है। पत्र में मुकेश सिंह का जिक्र करते हुए कहा था,आन्दोल में अपनी पत्नी विभा सिंह को आगे कर कम्पनी को अशान्त करना चाहता है।मुकेश सिंह दर्जन भर आपराधिक मामले के आरोपी है।सारा खेल उसी का है।सूत्रों ने बताया कि जेएलकेएम के केंद्रीय नेताओं को इसके इलावे कुछ ऐसी चीजें हाथ लगी है,जिससे पार्टी को नुकसान होगा।पार्टी बदनाम होगी।इसलिए यह कदम उठाया गया है। मैं भी महिला मोर्चा की महा सचिव, इधर भुख हड़ताल पर बैठी नेत्री रजनी देवी ने कहा कि आदेश जारी करने वाला केंद्रीय महा सचिव है,मैं भी महिला मोर्चा की केंद्रीय महा सचिव पद पर हूं, पार्टी में बात होगी,लेकिन अब दोबारा आन्दोल ग्रामीण मोर्चा बनाकर किया जायेगा। मौके पर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार,ईस्ट बसुरिया प्रभारी रूपेश कुमार दुबे,नियुक्त मजिस्ट्रेट नबी हुसैन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी बाघमारा