नवादा में पुलिस के हत्थे चढ़े 11 साईबर अपराधी , 95 हजार रुपए और 18 मोबाईल किया गया जप्त। फ्लिपकार्ड ऑर्डर में तकनीकी समस्या और लोन देने का झांसा देकर लोगों से करता था ठगी बिहार के नवादा से लगातार साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है ,बावजूद साईबर अपराधी का मनोबल कम नहीं हो रहा है . नवादा के वारिसलीगंज एवं काशीचक थानाक्षेत्र से पुलिस ने 11 साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना मिली थी ,एसआईटी टीम द्वारा जिले के काशीचक के शाहपुर और वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के महारथ और अपसढ गांव से 11 (ग्यारह) अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 11/25 दर्ज कर धारा-303 (2)/318(4) बी०एन०एस० एवं 66/66 (डी) आई०टी० एक्ट दर्ज है।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद फोन के गैलरी/वाट्सएप चैट में फिल्पकार्ट / बजाज फाईनांस, पर्सनल लोन/धनी इनस्टेंट पर्सनल लोन का आई०डी० कार्ड एवं ई कार्ट लोजेस्टिक का एड. डाटासीट, लोगों इत्यादि पाया गया। कई व्यक्तियों से पैसे का लेन-देन का ट्रान्जेक्शन का स्क्रीनशॉट, क्यू०आर० कोड, ऑनलाईन प्रोडक्ट आर्डर का स्क्रीनशॉट, लोन रिपेमेंट से संबंधित दस्तावेज, फर्जी लोन एप्रवल लेटर एवं अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से लोन डिटेल्स का स्क्रीन शॉट, भिन्न-भिन्न नाम पते के व्यक्ति का आधार कार्ड एंव पैन कार्ड का फोटो पाया गया। ये सभी लोग मिलकर वर्तमान कैश ऑन डिलिवरी ऑनलाईन शॉपिग फ्लिपकार्ट साईट से खरीदारी करने वाले लोगो का पुरी जानकारी इक्कठा करके ऑर्डर करने वाले व्यक्यिों से फोन करके उनके प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी देकर उन्हें विश्वास मे लेकर उन्हें उनके ऑर्डर में तकनीकी समस्या का झांसा देकर ऑर्डर डेलिवरी न होने की बात कहकर उनसे पैसा ठगी का काम करते है।