झारखंड सरकार, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (गव्य प्रभाग) द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत दुधारू गाय की योजना के कुल 17 महिला लाभुकों को दुधारू गाय का वितरण आज 17 जनवरी को उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद एवं अन्य जन प्रतिनिधि द्वारा किया गया।

ज़िला गव्य विकास कार्यालय हज़ारीबाग़ द्वारा ज़िला स्तरीय दुधारू पशु मेला का आयोजन आज दिनांक 17.01.2025 को ज़िला गव्य विकास कार्यालय के समीप आयोजित किया गया। आज के पशु मेला का उद्घाटन हज़ारीबाग़ ज़िला के उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया । दुधारू पशु मेला में डॉ.न्यूटन तिर्की ज़िला गव्य विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण पशुपालक उपस्थित थे।