अंडाल थाना के बनबहाल पुलिस फाड़ी इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठे के अंदर बड़ी मात्रा में चोरी का कोयला बरामद किया गया है। केंदा एरिया ईसीएल सुरक्षा गार्ड और केंदा इकाई सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर इस भट्ठे पर छापा मारा और लगभग 400 मीट्रिक टन कोयला बरामद किया। सीआईएसएफ और पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि कोलियरी के बनबहाल क्षेत्र में सोनापुर बाजारी प्रोजेक्ट के एक ईंट भट्ठे में चोरी का कोयला बड़ी मात्रा जमा किया गया है। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सीआईएसएफ ने छापा मारा और 381.6 मीट्रिक टन कोयला बरामद किया।

आरोप है कि चोरी का कोयला बरामद करने के बाद घंटों तक भट्ठे पर इंतजार किया गया, लेकिन स्थानीय केंद्र एरिया मैनेजमेंट से बड़ी मात्रा में कोयला ले जाने के लिए डंपर या ट्रक नहीं मिला। बाद में अंडाल थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर जुटाया। इसमें बरामद कोयला भरकर स्थानीय कोलियरी के डिपो में रखा गया। वही इस घटना को लेकर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कहा, “गुप्त सूत्रों से कई सौ टन चोरी का कोयला जमा होने की खबर मिली थी। छापेमारी में ईंट भट्ठे के अंदर से कई थैले बरामद किए गए। इनमें बड़ी मात्रा में चोरी का कोयला जमा था।” उनका अनुमान है कि लंबे समय से भट्ठे के अंदर अवैध कोयले का कारोबार चल रहा था।