
रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से चार दिवसीय व्यापार मेला (कोलफील्ड ट्रेड एक्सपो 2025) का उद्घाटन गुरुवार को रानीगंज के राजबाड़ी मैदान में किया गया। मेले का उद्घाटन उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में विभिन्न व्यापारियों एवं कंपनियों के कुल 80 स्टॉल लगाए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपस्थित हुए इसके अलावे अन्य अतिथियों में रानीगंज के प्रखंड विकास अधिकारी शुभोदीप गोस्वामी,एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्ता, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज टाउन तृणमूल अध्यक्ष सह पार्षद, डॉ सत्यजीत बोस, मशहूर उद्योगपति नितेश मोदी सहित दक्षिण बंगाल के सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इसके अलावे चेंबर के अध्यक्ष रोहित खेतान, मुख्य सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, ट्रेड फेयर कमेटी के चेयरपर्सन महेश केडिया, जॉइंट चेयरपर्सन शरद कनोडिया, ट्रेड फेयर के कोऑर्डिनेटर जुगल किशोर गुप्ता, चेंबर के चेयरमैन अरुण भरतिया, सचिव अरुणमय कुंडू, मनोज केसरी, रानीगंज चेंबर महिला विंग के चेयरपर्सन रूबी गढ़वाल आदि उपस्थित थे। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स में सभी अतिथियों का सम्मान किया।