विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त बैनर तले अंबेडकर नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया यहां बेस चिकित्सालय हल्द्वानी से चिकित्सकों की देखरेख में रक्तदान शिविर के तहत रक्त एकत्र किया गया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वदमन चौधरी ने अपने संयुक्त बयान में कहा की विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल द्वारा यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो अपने आप में सराहनीय कार्य है। रक्तदान महादान कहा जाता है क्योंकि रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्त ही लोगों की जान बचाता है। ऐसे में जिन युवाओं ने यहां रक्तदान किया है वह भी बधाई के पत्र हैं और ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो समाज हित को लेकर सजग रहते हैं। इसके अलावा चिकित्सक भी बधाई के पत्र हैं जो छुट्टी के दिन यहां रक्तदान शिविर में पहुंचे हैं और अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। वही विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुभाष नागर ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 1990 में अयोध्या में कारसेवा के दौरान जिन स्वयंसेवको ने अपने प्राणों की आहुति दी उनकी स्मृति में पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो लगभग एक सप्ताह तक चलता है। इसी क्रम में लालकुआं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 युवाओं ने ब्लड डोनेट किया।
Posted inLatest News