जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे, एसडीओपी श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेश चौहान के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 927/2022 धारा 302 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वही आरोपी का नाम फिरतु राम निषाद उम्र 32 वर्ष साकिन नयापारा (डमरू) थाना सिटी कोतवाली बताया जा रहा है। आपको बता दे की मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 04.11.2022 को ग्राम नयापारा से मृत्यु की सूचना पर हमराह स्टाफ के घटना स्थल पहुंचने पर प्रार्थी राजेन्द्र जायसवाल साकिन नयापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 04/11/2022 के प्रात: गांव के फिरतु निषाद का रिश्तेदार गोविन्द निषाद मेरे घर पर आकर बताया कि फिरतु निषाद अपनी पत्नी को दिनांक 03/11/2022 को रात्रि 22/00 बजे शराब पीने की बात को लेकर वाद विवाद होकर सील पत्थर से सिर मे मारकर हत्या कर दिया गया है, तब मै गांव के कोटवार अशोक देवदास, कृष्ण कुमार यदु तथा गांव के अन्य लोगो के साथ फिरतु निषाद उर्फ खोखसी के घर जाकर देखे तो। फिरतु निषाद की पत्नी श्रीमति गिरजा निषाद अपने घर के बरामदा मे लोहे के नेवाड वाली खाट मे मृत हालत मे खून से लथपथ पडी थी। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली से टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया तथा मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना मे प्रयुक्त सील पत्थर को जप्त* किया गया है एवं जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड पर भेजा गया है। वही उक्त कार्यवाही में सउनि विरेन्द्र सिंह, प्रआर राजेन्द्र पाटिल, तथा पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष योगदान रहा।
Posted inchattisgarh