कैमूर से खबर है कि भभुआ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आवाहन पर अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल, इसके साथ ही भभुआ व्यवहार न्यायालय परिसर में दिए धरना, और बिहार सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे, और जबतक मांग पूरा नहीं होता तब तक कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल की कही बात. वहीं भभुआ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वासुकीनाथ सिंह, एवं कर्मचारी पार्वती कुमारी ने बताया कि हमलोग पहले भी अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर न्याय मूर्ति कैमूर और महामहिम राज्यपाल जी को आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक उनके द्वारा हमारी चार सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया,

इसलिए आज हम लोग बाध्य होकर बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आवाहन पर भभुआ व्यवहार न्यायालय पर अपने चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल किया है. जिसमें हमारी मांगे हैं कि वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर किया जाए, सभी तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति हो, सत प्रतिशत अनुकंपा बहाली किया जाए, विशेष न्यायिक क्रेडिट लागू करें, यही हमारी मुख्य मांगे हैं, और अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो यह कलम बंद अनिश्चितकना हड़ताल जारी रहेगा और हमलोग कलम से काम नहीं करेंगे, इसलिए सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी करें।