धनबाद विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान के महासचिव नागेंद्र कुशवाहा ने कहा कि झारखंड सरकार के साथ सहारा के विरुद्ध हम सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं, सहारा इण्डिया के दो और कंपनी ई स्काउट और हेल्थरियल जिसमें ई स्काउट 2017_2018 में उपभोक्ता से यह कह कर 10 लाख लिया कि एक वर्ष में 12500 रुपया बोनस के रूप में देंगे और एक वर्ष के बाद 10 लाख वापस कर देंगे, दूसरी कंपनी हेल्थरियल ने ये बोल कर 19500 रुपया लिया कि 7 वर्ष में 10 गुना वापस करेंगे जिसका कोई रसीद नहीं दिया गया है हालांकि बहुत सारे

उपभोक्ता कंपनी के विरोध एफ आई आर दर्ज करवाएं हैं, विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान ने कहा है की ऐसे उपभोक्ता रांची सी आई डी में एफ आई आर दर्ज करवाएं या विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान को सूचित करें, हम झारखंड सरकार के सहयोग से लड़ाई लड़नें का काम करेंगे।