
पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर के कांकसा गोपालपुर गांव इलाके में दो हाथियों के घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बाँकुड़ा जिले से दामोदर नदी पार कर दो जंगली हाथी कांकसा के जंगल में आ पहुँचे। बताया जा रहा है कि ये हाथी गोपालपुर गाँव के रास्ते सारेंगा के जंगल में पहुँचे हैं। फिलहाल दोनों हाथी सारेंगा के जंगल में ही मौजूद हैं। हालाँकि अभी तक इन हाथियों ने किसी प्रकार की संपत्ति या जान- माल का नुकसान नहीं किया है, लेकिन इनके अचानक जंगल में आ जाने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, और बच्चों को भी घर के भीतर रहने की सलाह दी जा रही है। वन विभाग को घटना की सूचना मिलते ही उनके अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुँच गए। वन विभाग की टीम ने हाथियों पर नजर बनाए रखी है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है