केरेडारी प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र गर्रीकला में यक्ष्मा (टीवी) रोग के 11 मरीज को चेस्ट एक्स-रे के लिए जनहित एक्स-रे केरेडारी वाहन से भेजा गया। गार्रीकला स्वास्थ्य उपकेंद्र के सिएचओ विनीता बाघवार ने बताया कि मरीजों की पहचान सहिया दीदी द्वारा किया गया था। जिन्हें केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे के लिए भेजा गया जिन मरीजों को भेजा गया उनमें

हरिनंदन महतो, निरवा देवी, बीना देवी, जीवन महतो, दसनी देवी, महरी देवी, रासो देवी, दुखनी देवी, कोमल महतो, राधा देवी शामिल है।