
एनटीपीसी केरेडारी के सीबी माइंस में काम कर रहे सभी कर्मियों का मुक्त इलाज व कैंटीन की व्यवस्था : प्रमुख नवीन गुप्ता केरेडारी :— केरेडारी एनटीपीसी चट्टीबरियातू कॉल परियोजना के एमडीओ रित्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा परियोजना क्षेत्र में कैंटीन व हॉस्पिटल का शुरुआत किया गया। जिसका उद्घाटन चट्टी बरियातू कॉल परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता के द्वारा फिता काटकर किया गया। मौके पर परियोजना प्रमुख श्री गुप्ता ने कहा कि एमडीओ ऋतिक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अपने कर्मियों के लिए भोजन और स्वास्थ्य व्यवस्था का उत्तम प्रबंध किया गया है। कैंटीन खुलने से लगभग 800 कर्मियों को अच्छा भोजन समय पर मिलेगा। वही अस्पताल से सभी कर्मियों को सभी प्रकार का मुक्त इलाज होगा। परियोजना क्षेत्र में हास्पिटल में सभी कर्मियों का सभी प्रकार के बिमारीयों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। परियोजना क्षेत्र में अस्पताल खुलने से माइनस व उसके आसपास क्षेत्र में घटना दुर्घटना होने पर लोगों का तुरंत इलाज किया जाएगा। इस मौके पर प्रोजेक्ट हेड मनोज सिन्हा, एच आर संतोष कुमार, रवि सिन्हा समेत एनटीपीसी व रित्विक कंपनी के कई कर्मी मौजूद थे।