गोड्डा झामुमो और कांग्रेस पार्टी का संयुक्त धरना प्रदर्शन । गोड्डा आज पुराने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर कांग्रेस और झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया ।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ई डी के द्वारा सम्मन जारी किए जाने और पोडैया हाट विधायक प्रदीप यादव के आवास पर आई टी की छापेमारी का विरोध करते हुए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की गई और इसे बदले की कारवाई बताया ।स्थानीय नियोजन में बेरोजगारों को 75% नियुक्ति और अदानी कंपनी की पावर प्लांट से निकलने वाली चिमनी के धुएं से प्रदूषण पर विधायक प्रदीप यादव ने आंदोलन की धमकी दी थी ।कार्यकर्ताओं ने अपने भाषण में कहा कि ये बदले की कारवाई है क्यों नही एक भी बीजेपी जनप्रतिनिधियों के यहां छापे पड़ रहे जबकि रघुबर दास पर कई आरोप लगे हैं उनकी जांच क्यों नही चल रही ।केवल विरोधी पार्टियों को निशाना बनाया जा रहा है ।केंद्रीय जांच एजेंसियों का खुल कर दुरुपयोग किया जा रहा है ।प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह ने अपने एक बयान में कहा की कुछ दैनिक समाचार पत्रों और इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि कुछ रिश्तेदारों के घरों से कई लाख रुपए बरामद किए गए उनसे मेरा सवाल है कि किस सूत्र से उनको पता चला कि रुपए मिले हैं उनसे मैं लिखित रूप से उनका जवाब लूंगा जबकि अभी छापे मारी जारी है और अधिकारी घर के अंदर हैं इसका जवाब उन्हे देना पड़ेगा ।कुछ बिके हुए मीडिया और प्रेस के लोग इस तरह भ्रामक प्रचार फैला रहे हैं ।कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश रंजन,दिनेश प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस ,राजेश मंडल झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ,घनश्याम महतो केंद्रीय समिति सदस्य झामुमो,बिंदु मंडल बीस सूत्रीय उपाध्यक्ष ,ताला बाबू मरांडी सहित और भी कई नामी गिरामी सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Posted inJharkhand