प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में एम.बी.ए. (फुल टाइम/बिजनेस एनालिटिक्स) पाठ्यक्रम के 2022 शिक्षण सत्र में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन दिनांक 4 नवंबर 2022 को किया गया। शिक्षण के एक पड़ाव को पार कर दूसरे महत्वपूर्ण पड़ाव में कदम रखने के लिए आतुर एम.बी.ए. (फुल टाइम/बिजनेस एनालिटिक्स) के छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। यह दृश्य था शहर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय शिक्षण संस्थान प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च ग्वालियर, जहां पर देशभर से स्नातक स्तर की शिक्षा को पूरा करने के बाद जिन छात्र-छात्राओं ने प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च ग्वालियर को अपने स्नातकोत्तर शिक्षा ग्रहण करने हेतु चुना। उन्हें आज प्रेस्टीज प्रबंधन महाविद्यालय ग्वालियर के प्रांगण में नवीन सत्र के दीक्षारंभ समारोह में आमंत्रित किया गया। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर अपने विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, अच्छे संस्कार, दूरदर्शिता वर्तमान प्रतिस्पर्धा अच्छी जॉब एवं सफल उद्यमी बनाने के लिए हमेशा से ही प्रेरित करता आ रहा है एवं इस दिशा में कई सफलता के सोपान पार कर चुका है। संस्था के निदेशक डॉ. निशांत जोशी किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं रहे, लेकिन उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी बधाई ऑनलाईन माध्यम से प्रेषित की एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Posted inMadhya Pradesh