
हजारीबाग : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हजारीबाग में सदर अंचलाधिकारी मयंक भूषण जी के द्वारा वृद्धा आश्रम में चूड़ा,दही,तिलकुट खिलाया गया । मयंक भूषण जी ने कहा की मकर संक्रांति के दिन तिल, खिचड़ी, काली उड़द की दाल, चावल, गुड़, गर्म कपड़े व कंबल, घी इत्यादि चीजों का दान शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म शास्त्र में संक्रांति तिथि को बहुत ही विशेष माना गया है। वृद्धा आश्रम में यह कार्यक्रम करने से सुकून मिला कि इन लोगों के बीच अपनापन लगा । सदर अंचलाधिकारी मयंक भूषण जी ने संदेश दिया कि सभी लोगो को वृद्धा आश्रम में आना चाहिए,और कुछ खुशियां इनलोगों के बीच भी बांटना चाहिए ।