यूपी के हथरस के रहने वाले दूल्हे को बिहार में बनाया बंधक साथ में दो दोस्त भी बन गए बंधक,अपराधी करने लगे पैसे की मांग।बताया जाता है कि कुदरा के रहने वाली एक महिला ने एक लड़की से शादी करने को लेकर एक होटल से वीडियो कॉल से लड़की को दिखाया कि यही लड़की है जिसका शादी करना है तो लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ 11 जनवरी को यूपी के हथरस से कैमूर पहुँचे जिसके बाद दूल्हे और उसके दो दोस्तों को भगवानपुर थाना के बभनी गाँव के जंगल में बंधक बना लिया और उससे पैसे की मांग करने लगे ।पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की ,रात का फायदा उठा कर अपराधी फरार हो गए पर पुलिस ने बड़ी सुझबुझ से दूल्हे के साथ दो दोस्तों को सकुशल रिहा कर लिया।पुलिस ने सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया है सभी को गिरफ्तारती को लेकर छापेमारी कर रही है ।

वही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कुदरा थाना के रहने वाले एक व्यक्ति ने यूपी के हथरस के एक लड़के से शादी करने की बात बताती जिसके बाद इस गैंग में शामिल एक महिला ने एक होटल से लड़की को वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाई जिसके बाद लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ चार चक्का वाहन से कैमूर पहुँचे।फिर महिला और एक लड़की जिसका शादी का झांसा दिया गया वह भी शामिल थी सभी को भगवानपुर थाना के बभनी गाँव के जंगल में ले गए और सभी को बंधक बना लिया गया और उनसे पैसे की मांग करने लगे किसी तरह इस घटना का सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए यूपी के तीनों लोगो को बरामद किया गया पर रात का फायदा उठा कर सभी अपराधी भागने में सफल रहे सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द सभी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बाईट—: कैमूर एसपी