
प्रतापगढ़ से एक बड़ी खबर के बारे में बताएंगे, जहां एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मुंबई से अयोध्या जा रही तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बाइक फंस गई, लेकिन समय रहते इसे रोका गया और बड़ा हादसा होने से बच गया। यह घटना भूपिया मऊ रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब एक युवक बाइक लेकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। ट्रेन नजदीक आते देख युवक ने बाइक छोड़ दी और भाग खड़ा हुआ। लेकिन बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और ट्रेन करीब 300 मीटर तक उसे घसीटते हुए चली। ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और इसके बाद आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाइक को बाहर निकाला गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि रेलवे क्रॉसिंग पर बेहद सतर्क रहना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं न हों।