
मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी का बहुत महत्व है, लेकिन चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से अक्सर हादसे होते हैं। इसी के खिलाफ नागपुर पुलिस ने एक सख्त कदम उठाया है। मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल बढ़ जाता है, जो कि भारत में बैन है। नागपुर पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ मुहीम चलाते हुए लाखों रुपये का नायलॉन मांझा जब्त किया। इस दौरान, पुलिस ने 25 लाख रुपये के प्रतिबंधित मांझे को रोड रोलर से रौंदकर नष्ट कर दिया। पुलिस ड्रोन के जरिए पतंगबाजों पर नजर रख रही है और लोगों को चेतावनी दे रही है कि चाइनीज मांझा इस्तेमाल न करें। यदि कोई पकड़ा गया, तो उसे मकर संक्रांति के दिन पुलिस कस्टडी में भेजा जाएगा। नागपुर पुलिस का यह कदम चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में अहम साबित हो सकता है।