युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए एसएनशर्मा राजकीय इंटर कॉलेज के पास कर्बला मैदान मे तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता आयोजक प्रमुख समाज साजिद हुसैन व माजिद हुसैन सलीम रज़ा के द्वारा आयोजित किया जिसका का सुभारंभ समाज कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास के द्वारा फीता काटकर किया। समाज कल्याण विभाग कैबिनेट मंत्री चन्दन दास का दंगल कार्यकर्ताओं ने प्रथम बार सुल्तानपुर पट्टी में आगमन पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।दंगल प्रतियोगिता का सुभारंभ कर पहले जोड़ी सुहैल सुल्तानपुर पट्टी व बाबर सहारनपुर का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारम्भ कराई।जीतने बाले पहलवान को 51सौ का ईनाम देने की घोंसड़ा करदी।दोनो पहलवानो में सुहैल पहलवान ने कुश्ती जीत कर इनाम हासिल किया। काशीपुर स्टेडियम आइटीबीपी दिल्ली निशांत गुर्जर पहलवान लड़ने के लिए पहलवानों को खुली चुनौती दी है जो भी निशांत गुर्जर पहलवान से कुश्ती जीतेगा उसको51000 का पुरस्कार दिया जाएगा।तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में हरिद्वार, सहारनपुर,दिल्ली,काशीपुर, बरेली, बड़ी दूर दूर से पहलवान अपनी किस्मत आजमाने दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे।कार्यकर्ता कमर आलम, जाहिद हुसैन,सरफराज हुसैन, सुहैल आदि मौजूद रहे।
Posted inLatest News