महाकुंभ का आगाज हो चुका है। लाखों लोग इस मौके पर संगम में डुबकी लगा चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का भी खूब जमावड़ा है। एक रशियन श्रद्धालु महाकुंभ में पहली बार आई है .

रशियन श्रद्धालु ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा? रशियन श्रद्धालु ने कहा, ‘मेरा भारत महान, भारत एक महान देश है। हम कुंभ मेले में पहली बार आए हैं। यहां हम असली भारत देख सकते हैं। असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है। मैं इस पवित्र स्थान के लोगों के उत्साह की वजह से कांप रही हूं। मुझे भारत से प्यार है।’