आसनसोल नगर निगम के 2 नंबर बोरो कार्यालय की ओर से रविवार को रानीगंज के बांसरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के किनारे गंगासागर मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्राम और सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस चौथे चरण के शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने किया। इस शिविर में श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं,एंबुलेंस सुविधा,और पुलिस प्रशासन की विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में उपमेयर इन्जामुल हक,स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत, रानीगंज बोरो दो के चेयरमैन मुज्जमिल शाहजादा,रानीगंज टाउन के टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव,और अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे। इस शिविर में यात्रियों के

लिए आरामदायक विश्राम की सुविधा,शौचालय, और आपातकालीन चिकित्सा सहायता के साथ-साथ एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है। मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि पहले चरण में डुबडिही चेकपोस्ट, दूसरे चरण में कालीपहाड़ी और तीसरे चरण में निघा में ऐसे शिविर लगाए गए थे, जिन्हें यात्रियों ने काफी सराहा। कालीपहाड़ी शिविर में 17 बीमार श्रद्धालुओं को राहत और चिकित्सा सुविधा देकर उन्हें गंगासागर यात्रा के लिए फिर से तैयार किया गया। रानीगंज के इस शिविर में भी ऐसी ही सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। पहले के शिविरों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने यह चौथा शिविर शुरू किया है। श्रद्धालुओं ने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे गंगासागर यात्रा को सुगम बनाने का बेहतरीन प्रयास बताया।