एनटीपीसी पकरी बरवाडीह की अच्छी पहल ठंड से बचाव के लिए कटकमदाग प्रखण्ड अन्तर्गत कुसुंभा पंचायत के ओदरना गाँव में एनटीपीसी के सौजन्य से माननीय सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग के हाथों बूढ़े बुजुर्ग को कंबल वितरण किया गया। वही कुसुंभा पंचायत के 8 गांव में सिरका, जमूआरी, कुसुंभा, ओदरना, फतहा, करारी, सिसोइ ,तथा दादा गांव से लगभग 300 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। इसके पूर्व में सांसद मनीष जयसवाल एवं एनटीपीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी कमला राम रजक को महिलाओं ने पारंपरिक तरीके लोटा पानी तिलक लगाकर भव्य रूप से झारखंडी फूल माला पगड़ी पहनकर स्वागत किया। पूर्व उप मुखिया मुन्नी देवी फूल गुच्छा बुके देकर स्वागत की,एनटीपीसी के पदाधिकारियों को कुसुंभा पंचायत के प्रतिनिधियो ने सांसद के बाद स्वागत किया गया । इस दौरान ओदरना के समाज सेवी तुलसी प्रसाद कुशवाहा ने सभी लोगों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि पूर्व उप मुखिया मुन्नी देवी हमेशा इस पंचायत के गरीब , महिला, पुरुष ,असहाय को मदद करना मकसद है, चाहे बरसात में छाता वितरण ,गर्मी के दिनों में मच्छरदानी वितरण , ठंड मे

कम्बल। सांसद के विकास किए गए कार्यों को इन्होंने गिनाए और सासंद मनीष जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी को धन्यवाद यापन किया। और बताया कि ठंड से बचाव के लिए एनटीपीसी द्वारा किया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है। साथ ही तुलसी प्रसाद कुशवाहा को हमेशा इस कार्यों करते रहने का प्रसंशा भी किए मौके पर एनटीपीसी के सीएसआर के आधिकारी कमला राम रजक ,अर्चना कुमारी समेत सांसद प्रतिनिधि अजय साहू ,गांव कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी सुनील यादव मुखिया प्रतिनिधि कटकमडाग , हाइवा यूनियन अध्यक्ष बसंत यादवएवं ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्य को सफल बनाने में पूर्व मुखिया गणेश तुरी ,मोहन तुरी,भोला रविदास, थनू तुरी कुसुंभा ।, महेंद्र कुमार , जोगेंद्र यादव,रवि यादव,मुकेश यादव, मिथलेश यादव, सिरका। संजीव राम फटहा ,।मंटू कुमार करारे।राजेश विश्वकर्मा,सलोमी इक्का,गीता बंदो,सुशांति बड़ा जमूआरी।उमेशकुमार ,शंकर कुमार महतो, परबील कुमार सीबा महतो,भुनेश्वर महतो प्रीतम महतो, संजय महतो, सुरेश महतो इत्यादि कर रहे थे।