स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार देर रात्रि 27वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पुलिस अधीक्षक एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, विद्यालय प्रबंधक, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का बच्चों ने वैदिक रीति से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती के संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के श्रृंखला में उपायुक्त महोदय, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा सत्र 2024 में सी बी एस ई में वर्ग दशम एवं बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के

वार्षिक पत्रिका विद्या ज्योति का विमोचन भी किया गया। शहर के एक्सिस बैंक द्वारा 2024 में नामांकित विद्यालय में आर टी ई के लगभग दो दर्जन बच्चों को एजुकेशनल कीट दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री रितेश कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में डी ए वी का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों को निवेदन किया कि पढ़ाई के साथ साथ को करिकुलर कार्यक्रम में भी बच्चों को भाग लेने के लिए अवश्य प्रेरित करें। उन्होंने आगे बताया कि वार्षिक समारोह में भाग लेने से छात्रों में अपनेपन और जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है। यह छात्रों के लिए अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने, अपनी प्रतिभा दिखाने और स्थायी यादें बनाने का एक मंच है। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने एक नाटिका के माध्यम से समाज को संदेश देने का भी प्रयास किया।