देवघर: 22 वे पुस्तक मेला जो कि 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक स्थानीय बीएड कॉलेज में आयोजित है।आयोजन स्थानीय बीएड कॉलेज में किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और विशिष्ट अतिथि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया मंच पे उनके साथ देवघर उपायुक्त विशाल सागर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार पुस्तक मेला के अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय और मेला संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय,डॉ विमल सिंह मौजूद थे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक संथाली नृत्य के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत दून पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान और स्थानीय पुरोहितों स्वस्ति वाचन मंत्र से किया गया। इसके बाद गोड्डा सांसद सह मेला के प्रधान संरक्षक डॉ निशिकांत दुबे के द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो अंगवस्त्र ,पुस्तक और पौधा देकर उनका सम्मान किया गया

। फिर बाहर से आए अतिथि सुजीत कुमार मुखर्जी ने पुस्तक मेला का तारीफ करते हुए कहा कि आज का दिन काफी शुभ है कुंभ का आरम्भ भी हुआ और पुस्तक मेला के इस कुंभ का भी आरंभ आज हुआ। गोड्डा सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने पुस्तक मेला के बारे में बताया कि सांसद निधि का पैसा वो सिर्फ इसी पुस्तक मेला के लिए देते है। क्यों कि बाकी में भ्रष्टाचार हीं होता है। साथ हीं ये घोषणा किया कि डीसी साहब उनके सांसद फंड का बचा 40 45 करोड़ जिस पुस्तकालय बुक्स खरीदने में करना चाहे कर सकते है। और भी घटे तो वो अपने निजी फंड से देंगे। साथ हीं उपायुक्त महोदय से आग्रह किया कि नैश वाडिया संस्थान से मिलकर कैसे अगले वर्ष तक देवघर सबसे स्वच्छ शहर में नंबर वन बने इसपर काम करे।