हेडलाइन-पठवा हनुमान मंदिर समिति भव्य रूप से मना श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद ने किया भव्य महाआरती पूजन,हवन,भंडारा के साथ भक्ति जागरण में राममय हुआ वातावरण एंकर,,अयोध्या में श्री रामलला के भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पूरा वातावरण राममय हुआ।जिले के विभिन मंदिरों में रामभक्त भक्ति-भाव में डूबे नजर आए इसी क्रम में रजरप्पा सीसीएल स्थित पठवा हनुमान मंदिर समिति नें भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।इस दौरान मंदिर के साज सज्जा के साथ विधिवत पूजन,हवन,भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भोग ग्रहण किया।

समिति के सरक्षक उमेश महतो,अध्यक्ष सह सेवई उतरी मुखिया कुलदीप सिंह सहित समिति के लोगों ने मुख्यरूप से मौजूद रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद, सीएसआर नोडल पदाधिकारी आशीष झा का स्वागत किया।अतिथियों और भारी जनसमूह नें 108 दीपों की महाआरती पठवा हनुमान जी को अर्पित किया।कार्यक्रम में आयोजित भक्ति जागरण में बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रामधुन गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। ,,,,,,,