पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में अवस्थित छोटी अलिगंज के लोग उक्त मोहल्ले में साईं होमियो क्लिनिक सेंटर के समीप बने हेडपंप के खराब होने की वजह से परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त हेडपंप पिछले तीन महीने खराब पड़ा है। गौरतलब हो कि गत दिनों उपायुक्त के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में पेयजल की समस्या के समाधान को ध्यान में रखते हुए चापानल व हेडपंप की मरम्मती का कार्य किया जा चुका है । उक्त समस्या के बाबत छोटी अलिगंज निवासी क्रमशः तिलका

राय, शकुंतला देवी, आनंद सरकार, लालटू सरकार, पवन राय, मूर्ति देवी, रंजीत सिंह, नीरज राउत, लक्ष्मण राय ने बताया कि यह हेडपंप पिछले तीन महीने से ख़राब पड़ा हुआ है। इस संबंध में नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक हफ्ते में उक्त चापानल ठीक कर दिया जाएगा।